23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत सुन भावविभोर हुए लोग

गीत सुन भावविभोर हुए लोग फोटो – 18कैप्सन – स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्रा.छातापुर. ललित बाबू की 42 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को स्थानीय सर्व ज्ञान निकेतन की छात्राओं ने ललित बाबू के याद में गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. समारोह में ‘ चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा […]

गीत सुन भावविभोर हुए लोग फोटो – 18कैप्सन – स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्रा.छातापुर. ललित बाबू की 42 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को स्थानीय सर्व ज्ञान निकेतन की छात्राओं ने ललित बाबू के याद में गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. समारोह में ‘ चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहॉ तुम चले गये’ की प्रस्तुति देते समय छात्रा अंजलि पाठक ,भावना नारायण व त्रिपुरारी वत्स की आंखें भी नम हो रही थी. वही विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने भी ‘ मिथिला के शान यौ अहॉ मिथिला के भगवान यौ ‘ की प्रस्तुति देकर समारोह में उपस्थित लोगों का मन जीत लिया. इस मौके पर एसडीओ , डीएसपी व डीसीएलआर बीरपुर तथा त्रीवेणीगंज, छातापुर बीडीओ मो परवेज आलम, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, एमओ नागेन्द्र चौबे, मनरेगा पीओ हिमेश कुमार ,बलुआ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम, कॉग्रेस छातापुर प्रखण्ड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत, बसंतपुर शमसेर आलम, छातापुर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष फेकनारायण मंडल, ललन कुमार यादव, राजकुमार भगत, गणेश झा, मुकेश कुमार मिश्र,अंचल निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह, राजानन्द यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें