Advertisement
देर शाम तक चलता रहा पार्टी का दौर
सुपौल : नया साल 2016 का जिला वासियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. मौके पर लोगों ने खुशियां मनायी. एक दूसरे को बधाईयां दी और कई संकल्प भी लिये. चहूंओर उत्सवी माहौल व्याप्त था.हालांकि बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी. लोग अपने घरों व पिकनिक स्पॉट पर नये साल का जश्न मनाने में […]
सुपौल : नया साल 2016 का जिला वासियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. मौके पर लोगों ने खुशियां मनायी. एक दूसरे को बधाईयां दी और कई संकल्प भी लिये. चहूंओर उत्सवी माहौल व्याप्त था.हालांकि बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी. लोग अपने घरों व पिकनिक स्पॉट पर नये साल का जश्न मनाने में मशगूल थे. मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध भी किया गया था.
रात के 12 बजते ही फूटने लगे पटाखे
नव वर्ष का उत्सव गुरुवार की आधी रात से ही प्रारंभ हो गया. विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित रोचक कार्यक्रमों में मशगूल शहर वासी रात के 12 बजते ही उत्सवी मूड में आ गये. लोगों ने एक दूसरे को मोबाइल, टेलिफोन व इंटरनेट के जरिये नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया.
यह सिलसिला शुक्रवार की देर शाम तक जारी रहा. नव वर्ष में प्रवेश करते ही उत्साहित युवकों ने जम कर आतिशबाजी की और पटाखे भी फोड़े. इन सबको लेकर शहर देर रात तक गुलजार रहा.
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नव वर्ष का शुभारंभ लोगों ने विभिन्न तरीकों से किया. हालांकि इनमें से अधिकांश लोगों ने अपने नये साल की शुरुआत पूजा-अर्चना से की. यही वजह है कि जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में शुक्रवार की सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा. सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर नाथ मंदिर, हरदी दुर्गा स्थान, गणपतगंज स्थित विष्णु पद मंदिर जैसे स्थानों पर विशेष भीड़ देखी गयी.
वहीं कई लोगों ने नेपाल स्थित सखड़ा मंदिर सहित अन्य देवालयों में जा कर दर्शन व पूजा -अर्चना किया. साथ ही नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना भी की. नव वर्ष के मौके पर लोगों ने अपने घर व समाज के बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पौराणिक भारतीय परंपराओं के मुताबिक लोगों ने अपने से बड़ों के पैर छूकर मंगलमय जीवन हेतु आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त किया.
आधुनिकता के बदलते दौर में नये साल के मौके पर एक दूसरे को भेट किया जाने वाला परंपरागत ग्रीटींग कार्ड इस वर्ष तकरीबन विलुप्त देखा गया. हालांकि फैशन में बदलाव के बावजूद कई दुकानों में नामी गिरामी ब्रांड के ग्रीटींग कार्ड मौजूद थे. लेकिन ग्राहकों की उपस्थिति नदारत थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement