30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा अर्चना के साथ मनाया नव वर्ष

पूजा अर्चना के साथ मनाया नव वर्ष सिमराही . नव वर्ष के आगमन पर शुक्रवार को राघोपुर प्रखंड के धरहरा गणपतगंज स्थित वरदराज पेरुमल विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी . नेपाल सहित बिहार के कई जिलो के लोग अपने पूरे परिवार के साथ गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर […]

पूजा अर्चना के साथ मनाया नव वर्ष सिमराही . नव वर्ष के आगमन पर शुक्रवार को राघोपुर प्रखंड के धरहरा गणपतगंज स्थित वरदराज पेरुमल विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी . नेपाल सहित बिहार के कई जिलो के लोग अपने पूरे परिवार के साथ गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर पहुंचे. वर्ष 2016 के आगमन पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर विभिन्न मन्नतें मांगा. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ पर राघोपुर से गणपतगंज के बीच एनएच 106 पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने में राघोपुर थाना पुलिस के साथ प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा व एसआइ रामचेत को काफी मशक्कत करना पड़ी. पूजा अर्चना के उपरांत लोगों ने मंदिर के आस पड़ोस के स्थानों पर बैठ कर पिकनिक मनाने का कार्यक्रम आरंभ किया. साथ ही भोजन पकाने के बाद एक साथ मिल कर भोजन का लुफ्त उठाया. कुछ लोग अपने घर से ही खाना साथ लाये थे. जहां एक दूसरे ने भोजन कर नये वर्ष के आगमन का उत्साह के साथ खुशी मनायी. मालूम हो कि चोल परम्परा पर आधारित निर्माण कराये गये वरदराज विष्णु मंदिर की ख्याति दूर दूर तक प्रचलित रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें