सुरक्षा गाइड बांध बना पिकनिक स्पॉट फोटो – 17 व 18सरायगढ़. नव वर्ष के आगमन पर शुक्रवार को एन एच 57 सड़क महा सेतु व रेल महा सेतु के समीप बने सुरक्षा गाइड बांध पर लोगों ने पिकनिक मनाया. मालूम हो कि जिले भर में पिकनिक स्पॉट नहीं रहने के कारण बीते कई वर्षों से लोग उक्त स्थल पर पहंुच कर नव वर्ष को सेलिब्रेट करते आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को नेपाल, जोगबनी, विराटनगर, मधेपुरा, फारबिसगंज, मधुबनी, पिपरा सहित अन्य स्थानों से सैकड़ों परिवार व युवाओं की टोली पहंुचे थे. जहां एक दूसरे के साथ उमंग व उत्साह के बीच भोजन किया. पिकनिक स्पॉट पर बजाये जा रहे डीजे की धुन पर दिन भर थिरकते रहे. साथ ही युवाओं को शराब का सेवन करते भी पाया गया. पिकनिक मनाने फारबिसगंज से आये मो राजा अहमद, मो समीर आलम, अभिषेक साह, मधुबनी के रौशन कुमार, संतोष कुमार यादव, वकील यादव, मधेपुरा के नवीन कुमार, विपिन कुमार आदि ने बताया कि वे सभी शांति पूर्ण माहौल में नव वर्ष को आकर्षक तरीके से मनाने को लेकर कोसी तटबंध पहुंचे हैं. बताया कि उक्त स्थल पर पिकनिक मनाना उन सभी को अच्छा लगता है. इस मौके पर किसनपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार सदल बल गश्त लगाते रहे.
सुरक्षा गाइड बांध बना पिकनिक स्पॉट
सुरक्षा गाइड बांध बना पिकनिक स्पॉट फोटो – 17 व 18सरायगढ़. नव वर्ष के आगमन पर शुक्रवार को एन एच 57 सड़क महा सेतु व रेल महा सेतु के समीप बने सुरक्षा गाइड बांध पर लोगों ने पिकनिक मनाया. मालूम हो कि जिले भर में पिकनिक स्पॉट नहीं रहने के कारण बीते कई वर्षों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement