23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद आरोपियों के घर लूट का आरोप

परिजनों के घर छोड़ देने के बाद पुलिस ने घर में लगा दिया था ताला परिजनों की अनुस्थिति में घर का ताला तोड़ लूट ले गये सामान छातापुर : थानाक्षेत्र के भट्टावारी गांव में थानाध्यक्ष द्वारा तालाबंदी किये गये घरों में लूट का मामला सामने आया है. आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा इस घटना […]

परिजनों के घर छोड़ देने के बाद पुलिस ने घर में लगा दिया था ताला

परिजनों की अनुस्थिति में घर का ताला तोड़ लूट ले गये सामान
छातापुर : थानाक्षेत्र के भट्टावारी गांव में थानाध्यक्ष द्वारा तालाबंदी किये गये घरों में लूट का मामला सामने आया है. आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम देकर तकरीबन दो लाख की संपत्ति के अलावा कई आवश्यक दस्तावेज की लूट का आरोप लगाया जा रहा है. हैरत की बात है कि पुलिस से लिखित शिकायत करने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. घटना को लेकर एक बार फिर पीड़ित गृहस्वामी रंजीत साह ने थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप कर मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया गया है
कि छातापुर थाना कांड संख्या 174/15 में नामजद रहने के कारण पुलिस ने 25 जुलाई को पीएचसी छातापुर में उपचार के दौरान उन्हें हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया. इसके बाद दहशत में रहने के कारण उनका पूरा परिवार घर छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया. जानकारी के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचे और संपत्ति की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीणों के समक्ष घरों में ताला लगा दिया. आवेदन में नामजद करते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है.
कहा कि आरोपियों ने मिलकर उनके तथा न्यायिक हिरासत में रह रहे भाई के घर का ताला व कब्जा तोड़ कर नकदी, जेवरात, कीमती वस्त्र, सरकारी दस्तावेज के अलावा रेडिमेड दुकान का कपड़ा समेत अन्य सामान लूट लिया. इस घटना को गांव के कई लोगों ने भी देखा है, जो समय पर गवाही देंगे. घटना को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष को कई आवेदन दिये गये, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की गयी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया गया कि 24 घंटे के अंदर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें