सुपौल : जिला राजद अध्यक्ष के चुनाव के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी फैयाज आलम की अध्यक्षता में पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में हुई. बैठक के प्रारंभ में निर्वाची पदाधिकारी श्री आलम व एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामानंद शर्मा ने जिला अध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव मांगा. पिपरा प्रखंड अध्यक्ष कारी प्रसाद यादव ने विधायक यदुवंश प्रसाद यादव के नाम का प्रस्ताव रखा.
इसका समर्थन सभा में उपस्थित सभी लोगों ने किया. निर्वाची पदाधिकारी ने पुन: उपस्थित लोगों से अन्य नाम का प्रस्ताव का आग्रह किया. पर, कोई अन्य नाम का प्रस्ताव नहीं आया. हालांकि वर्तमान जिलाध्यक्ष ने कार्य की व्यस्तता के मद्देनजर अन्य को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन कोई भी सदस्य मानने को तैयार नहीं हुआ.
यदुवंश कुमार यादव ने संगठन चलाने के लिए सबका धन्यवाद दिया. इस अवसर पर अजय कुमार अजनबी, सिया राम यादव, शिव प्रसाद साह, राम नाथ मंडल, सत्य नारायण मंडल, जगन्नाथ यादव, विजय कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश प्रसाद यादव, राम सागर पासवान, छाया रानी, रंभा कुमारी, मो जावेद, विष्णुदेव महतो, शकील अहमद, लक्ष्मी प्रसाद यादव, माणिक लाल यादव, तनवीर आलम, वकार आलम, महेश्वरी प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.