28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया अवैध कब्जा

छातापुर : थाना क्षेत्र के सिद्दीकी चौक के समीप जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो समुदायों के बीच शनिवार देर रात से चल रहा विवाद सोमवार को थम गया. स्थानीय प्रबुद्ध जनों के साथ पुलिस प्रशासन की कई दौर चली वार्ता के बाद आखिरकार अवैध कब्जा धारी चकला निवासी मो नौशाद पक्ष के लोगों […]

छातापुर : थाना क्षेत्र के सिद्दीकी चौक के समीप जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो समुदायों के बीच शनिवार देर रात से चल रहा विवाद सोमवार को थम गया. स्थानीय प्रबुद्ध जनों के साथ पुलिस प्रशासन की कई दौर चली वार्ता के बाद आखिरकार अवैध कब्जा धारी चकला निवासी मो नौशाद पक्ष के लोगों ने स्वयं ही निर्मित कच्चे घर को हटा लिया.

जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली वहीं तकरीबन 36 घंटे से उक्त स्थल पर बना गतिरोध खत्म होने से दोनों समुदाय के लोगों के बीच पुन: शांति बहाल हो गया है. लोगों की मानें तो स्थानीय तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिनके द्वारा इस प्रकार का माहौल खड़ा कर तनाव पैदा किया जाता है.

इससे पूर्व भी कई बार तनाव की स्थिति बनी थी, जिसे प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नियंत्रित तो कर लिया लेकिन ऐसे तत्वों की पहचान कर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.क्या है मामलाचकला निवासी व अवैध कब्जा धारी मो नौशाद ने रामपुर निवासी मो कासिम से एक वर्ष पूर्व बदलेन में चार कट्ठा जमीन लिया था.

बदलेन में दिये गये जमीन पर कब्जा दिलाने के लिये मो कासिम ने विक्की कुमार पिता स्व महावीर सहनी की जमीन को अपना बता कर शनिवार की देर रात उक्त जमीन पर कच्चा घर का निर्माण करवा दिया.जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गयी.

पीडि़त भूस्वामी द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को काल सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जमीन से अवैध कब्जा हटवाया.

होगी कार्रवाईसीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की नियत से गृह निर्माण करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले मे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के लिये दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें