36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं ने की महिला पर्यवेक्षिका की शिकायत

सेविकाओं ने की महिला पर्यवेक्षिका की शिकायत निर्मली. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ, एसडीओ एवं डीपीओ एवं जिला पदाधिकारी को सामूहिक रूप से आवेदन दे कर महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी पर आर्थिक दोहन के उद्देश्य से मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है.अपने आवेदन में कहा है कि महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी समय से […]

सेविकाओं ने की महिला पर्यवेक्षिका की शिकायत निर्मली. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ, एसडीओ एवं डीपीओ एवं जिला पदाधिकारी को सामूहिक रूप से आवेदन दे कर महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी पर आर्थिक दोहन के उद्देश्य से मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है.अपने आवेदन में कहा है कि महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी समय से पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच जाती है और निरीक्षण पंजी पर अनाप-शनाप लिख सेविकाओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करती हैं. सेविकाओं ने बताया है कि प्रति माह पांच सौ रुपये की डिमांड उनके द्वारा की जाती है.विरोध करने पर वरीय पदाधिकारियों से रिपोर्ट कर चयन मुक्त करवाने की धमकी दी जाती है.बताया है कि मामले से कई बार सीडीपीओ को अवगत कराया गया. लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने का नतीजा है कि पर्यवेक्षिका का मनोबल और भी अधिक बढ़ गया है.आवेदन देने वाली सेविकाओं में सुलेखा कुमारी, राधा कुमारी, कविता कुमारी, सरिता कुमारी, कल्पना कुमारी, मंजू कुमारी, फुल देवी, इंद्र कला कुमारी, संगीता संगम, अनीता देवी, मंजू कुमारी आदि कुल 24 सेविका शामिल हैं. इस बाबत पूछने पर डीपीओ धर्मेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें