मरौना : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सांसद द्वारा गोद लिया गया आदर्श पंचायत सरोजा बेला में शनिवार की सुबह तकरीबन चार बजे अचानक आग लग जाने से दो मवेशी सहित हजारों की संपत्ति जल गये. जानकारीनुसार उक्त पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी दुखा साह के पुत्र देवन साह के गुहाल घर में अचानक आग लग गई.
जिसमें 2 मवेशी सहित एक साइकिल, बिजली का मीटर, 50 कुर्सी, टेंट का सामान सहित अन्य कई सामग्रियां जल कर नष्ट हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की खबर फैलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक पानी का प्रबंध कर आग को बुझाया जाता तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया.
ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. परन्तु तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि श्री साह अपने परिवार से दूर रोजी-रोटी कमाने के लिये पंजाब गए हुए थे. वहीं श्री साह के परिवार के सदस्य इस अग्नि कांड की घटना से काफी आहत हैं.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि श्री साह अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिये एक-एक पैसा जोड़ कर सारा सामान इकट्ठा किया था .परन्तु इस अग्निकांड में सब कुछ जल कर बर्बाद हो गया. वही घटना बाबत स्थानीय लोगों द्वारा अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी.
सूचना पर अंचलाधिकारी कृष कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल का मुआयना करने को भेजा. वहीं अंचलाधिकारी श्री यादव ने निरीक्षण उपरांत हर संभव मदद करने की बात कही.