राधे नगर ने प्रतापगंज को तीन विकेट से हराया फोटो-25,कैप्सन- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते मुखिया.प्रतिनिधि, प्रतापगंज पीसीसी क्लब द्वारा गोनहा पंचायत के उरनदाहा गांव में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें गुरुवार को खेले गये मैच में राधे नगर की टीम ने प्रतापगंज को 03 विकेट से पराजित किया. मैच के शुरुआत में प्रतापगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर मात्र 78 रल बनाये. इसमें बल्लेबाज केशव कुमार का 35 रनों का योगदान रहा. केशव ने 04 चौक्के व 02 छक्के लगा कर आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जवाब में उतरी राधे नगर की टीम ने 07 विकेट खो कर 17 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. राधे नगर के मुकेश ने सर्वाधिक 24 रन बनाये. राधे नगर के गगन ने 04 ओवर में 05 विकेट हासिल किया. तथा 12 रनों का योगदान भी दिया. गगन को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच प्रारंभ होने के पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन गोनहा पंचायत के मुखिया राजदेव सरदार ने किया. मौके पर निर्णायक मो सलाउद्दीन व विपिन्न कुमार, स्कोरर सुभाष यादव तथा उद्घोषक संजीव कुमार मौजूद थे. इस अवसर पर मैच के प्रायोजक पीसी केरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर के प्रतिनिधि के अलावा अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , सचिव अब्दूल मजीद आदि उपस्थित थे.
राधे नगर ने प्रतापगंज को तीन विकेट से हराया
राधे नगर ने प्रतापगंज को तीन विकेट से हराया फोटो-25,कैप्सन- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते मुखिया.प्रतिनिधि, प्रतापगंज पीसीसी क्लब द्वारा गोनहा पंचायत के उरनदाहा गांव में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें गुरुवार को खेले गये मैच में राधे नगर की टीम ने प्रतापगंज को 03 विकेट से पराजित किया. मैच के शुरुआत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement