प्रतापगंज : पंचायतों के सर्वांगिण विकास हेतु आईपीपीइ द्वितीय योजना का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को स्थानीय मध्य विद्यालय परिसर मे संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी 09 पंचायतों से कुल 56 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, जीविका कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल थे. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि आईपीपीइ-01 के अंतर्गत पंचायत के सड़क, नाले आदि के निर्माण की कार्य योजना बनायी गयी है. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर बीपीटी का गठन किया गया है.
जिन्हे चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. कहा कि प्रशिक्षित कर्मी अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में जीवन स्तर को उंचा उठाने एवं आर्थिक दशा को सुधारने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए लोगों से संपर्क कर उनसे रोजगार व कृषि के संबंध में व्यक्तिगत राय एकत्रित किया जायेगा. समारोह को संबोधित करते जीविका के बीपीएम सर्वेश कुमार साही ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य की कार्य योजना तैयार करना है.
जिसमें इस इंदिरा आवास, विभिन्न प्रकार के पेंशन व एनआरएलएम के द्वारा जीविकोपार्जन के प्रोत्साहन सहित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना को भी समाहित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में परिवारिक सर्वेक्षण प्रपत्र को भरने एवं क्षेत्र में कार्य करने के तरीकों पर भी जानकारी दी गयी है.
साथ ही विभागों द्वारा उपलब्ध सुविधा व योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बीपीएम श्री साही ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रयोग के तौर पर भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 13 को चिह्नित कर सर्वेक्षण किया गया.
मौके पर प्रशिक्षक के रुप में बीडीओ सुनील कुमार गौतम, जीविका के बीपीएम श्री साही, एलएचएस डा वासुकी कुमार, सीसी संजय कुमार प्रसाद, मनरेगा के कनीय अभियंता ओम प्रकाश चौधरी, विकास मित्र सुधीर कुमार राम, हेल्पेज इंडिया के जीतेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे.3