28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण की मांग को ले किया प्रदर्शन

किसनपुर : प्रखंड अंतर्गत मलाढ़ पंचायत स्थित महीपट्टी के प्राथमिक विद्यालय साह एवं मंडल टोला के छात्रों एवं अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय परिसर में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि विद्यालय को जोडने वाली सड़क का निर्माण नहीं किये जाने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना […]

किसनपुर : प्रखंड अंतर्गत मलाढ़ पंचायत स्थित महीपट्टी के प्राथमिक विद्यालय साह एवं मंडल टोला के छात्रों एवं अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय परिसर में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि विद्यालय को जोडने वाली सड़क का निर्माण नहीं किये जाने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बरसात के दिनों में जल जमाव होने के वजह से उनके कपड़े भींग जाते हैं. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त सडक का निर्माण किया गया था.जिसमें महज तीन सौ फीट सडक अनिर्मित है.जिसके कारण बच्चे को परेशानी उठानी पड़ती है. बच्चों ने मौके पर आक्रोश प्रकट करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की.उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण अगर शीघ्र नहीं किया गया,

तो वे पढ़ाई का बहिष्कार करने का निर्णय लेंगे. सरपंच विद्यानंद साह के आश्वासन देने के बाद बच्चों ने प्रदर्शन समाप्त किया. इस संबंध में मुखिया पवित्री देवी ने बताया कि मनरेगा कार्यालय में योजना की स्वीकृति में विलंब होने की वजह से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. शीघ्र ही उक्त सड़क का निर्माण किया जायेगा. प्रदर्शन में रीना देवी, शत्रुघ्न साह, सोनी, पवन कुमार, कमला, कुमारी बेबी, आशा के अलावा छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें