टैक्स वसूलने वालों ने ट्रक चालक को घेर कर पीटाविरोध में चार घंटे तक जाम, हंगामाएसडीओ के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम फोटो – 23 व 24कैप्सन – खड़ी ट्रक व जाम करते स्थानीय लोगप्रतिनिधि, निर्मली मुख्यालय स्थित बैरियर के समीप मंगलवार को नगर पंचायत के टैक्स संग्रहकर्ताओं ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने आये स्थानीय लोगों से भी गाली-गलौज की. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर नगर पंचायत व संवेदक के विरुद्ध जम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि नगर पंचायत द्वारा वाहनों को नगर क्षेत्र में प्रवेश कराये जाने को लेकर निविदा निकाली जाती है. साथ ही अवैध रूप से संवेदकों द्वारा रंगदारी भी वसूली जाती है. संवेदक द्वारा आपराधिक किस्म के लोगों को वसूली करने के लिए रखा जाता है, जो प्राय: वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हैं. जानकारी अनुसार मंगलवार की अहले सुबह पिपराही बैरियर के समीप सकरी से भलुआही जा रहे बालू लदे ट्रक के चालक मो कुदूस को वसूलीकर्ता अनुमंडल कार्यालय के समीप घेर कर जम कर पीट रहे थे. स्थानीय लोग बचाव के लिए आये तो वसूली करने वालों ने स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. इसे लेकर दर्जनों स्थानीय लोगों ने तकरीबन चार घंटे तक निर्मली-भूतहा मुख्य पथ को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. पर, आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद इसकी सूचना नगर पंचायत प्रशासन व अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. जाम में शामिल लोगों ने एसडीओ श्री सिंह को बताया कि संवेदक द्वारा इकरारनामा के अनुसार चिह्नित स्थानों पर वसूली का कार्य नहीं किया जा रहा है. इसके कारण स्थानीय लोगों को छोटे कार्य के लिए भी कर चुकाना पड़ता है. लोगों द्वारा कर नहीं देने पर संवेदक के वसूलीकर्ताओं द्वारा धमकी व मारपीट की जाती है. श्री सिंह ने लोगों को इस मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कर वसूली के लिए संवेदक को दिशा निर्देश दे दिया गया है. अब संवेदक द्वारा लक्ष्मी-नारायण मंदिर, वार्ड नं0-12 हाइस्कूल, अम्बेदकर चौक, दस लाख चौक के समीप ही कर वसूली की जायेगी.
BREAKING NEWS
टैक्स वसूलने वालों ने ट्रक चालक को घेर कर पीटा
टैक्स वसूलने वालों ने ट्रक चालक को घेर कर पीटाविरोध में चार घंटे तक जाम, हंगामाएसडीओ के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम फोटो – 23 व 24कैप्सन – खड़ी ट्रक व जाम करते स्थानीय लोगप्रतिनिधि, निर्मली मुख्यालय स्थित बैरियर के समीप मंगलवार को नगर पंचायत के टैक्स संग्रहकर्ताओं ने ट्रक चालक के साथ मारपीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement