छातापुर : आपदा प्रबंधन के तहत राहत व बचाव कार्य को लेकर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय भीमपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया. मौके पर प्रशिक्षण शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एडीएम अरुण प्रकाश ने कहा कि बाढ़ व आपदा के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों से निबटने तथा आपदा पूर्व तैयारी को लेकर विभाग द्वारा आम लोगों को जागरूक कराया जा रहा है.
बताया कि प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से 18 से 40 वर्ष उम्र के 50 पुरुष व महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. ताकि आपदा के समय होने वाले क्षति पर अंकुश लगायी जा सके. बताया कि आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण का कार्य आपदा प्रबंधन व एनडीआरएफ के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा. उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम से सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग कि ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
बताया कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर विभिन्न विभागों के विशेष कार्यो पर लगाये जाने को लेकर विभाग द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया कि इस शिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों को एक सौ रुपए प्रतिदिन व भोजन देने की व्यवस्था की गई है.
अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में बलुआ, लक्षमीनियॉ, ठूंठी व मधुबनी पंचायतों के प्रतिभागी भाग ले रहे है. जिसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक हरिहर पुर स्थित कबीर कृपा नाथ उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. जिसमें भीमपुर, जीवछपुर, उधमपुर व माधोपुर पंचायत के प्रतिभागी शामिल होंगे. जबकि 27 से 29 दिसंबर को कामत किशुनगंज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगी.
शिविर में एनडीआरएफ टीम के अलावे आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर सुरेश प्रसाद सिंह, जगदीश राम, पूनित लाल हजारी, वीणा देवी, पप्पू कुमार ,चन्द्रशेखर, टेक नारायण द्वारा प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया. शिविर को सफल बनाने में अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक सह प्रभारी नाजिर विनोद कुमार, अंचल निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह, सहायक सरयूग प्रसाद ,राजस्व कर्मी राजानन्द यादव, उपेन्द्र प्रसाद यादव आदि जुटे हैं.