छातापुर : मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप एसएच 91 पर पुल निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में शनिवार की रात गिर कर एक बाइक सवार की मौत हो गयी.
वहीं बाइक पर पीछे सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत युवक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना निवासी 32 वर्षीय गजेंद्र भिंडवार के रूप में की गयी है. जख्मी सदर प्रखंड के महुआ गांव निवासी मो इश्तेखार का उपचार पीएचसी में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. मौके पर जुटी भीड़ ने मृत युवक की जेब से मोबाइल निकाल कर उसके परिजनों को सुचित किया,
लेकिन पुलिस की सलाह पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना घर ले गये. रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया.ससुराल जा रहा था युवकगजेंद्र शनिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे छातापुर बाजार से हरिहरपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. रास्ते में मो इश्तेखार द्वारा राजवाड़ा तक ले जाने के अनुरोध पर उसे बाइक पर बैठा लिया.
इसी क्रम में विद्युत उपकेंद्र के समीप सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया द्वारा पुल निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में दोनों बाइक समेत जा गिरे, जिससे मौके पर ही गजेंद्र की मौत हो गयी. चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया सड़क हादसे में मृत गजेंद्र की शादी चार वर्ष पूर्व हरिहरपुर निवासी बच्चा लाल उपरोझिया की पुत्री सोनी से हुई थी.
शादी के बाद उन्हें दो संतान की प्राप्ति हुई. वहीं एक माह पूर्व उसकी पत्नी ने दो जुड़वा पुत्रियों को जन्म दिया. इस घटना में चार मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया छिन जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत गजेंद्र की पत्नी सोनी पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद वह हरिहरपुर स्थित मायके में ही रह रही थी.
रोती-चिल्लाती सोनी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा थे. वह बार-बार अचेत हो जा रही थी.लगातार हो रही हैं घटनाएंसड़क निर्माण कंपनी गेमन इंडिया की लापरवाही के कारण डायवर्सन में गिर कर लगातार लोग काल के गाल में समा रहे हैं. वहीं सड़क निर्माण कंपनी एवं प्रशासन मूकदर्शक बना है.
इससे पूर्व भी उक्त डायवर्सन में गिर कर डहरिया निवासी व दवा कंपनी सन फाॅर्मा में मेकेनिकल इंजीनियर की मौत हो गयी थी. नियम के विरुद्ध बनाये गये डायवर्सन में गिरने से कई लोग जख्मी भी हुए हैं, बावजूद कंपनी व प्रशासन की तंद्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है.