36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदसी दवाखाना पर छापेमारी

वीरपुर : बिना लाइसेंस के चल रहे चांदसी क्लिनिक पर डीएम के आदेश पर जांच टीम ने शक्रवार को छापेमारी की. अनुमंडल मुख्यालय स्थित महावीर स्थान के समीप चल रहे नागमाता चांदसी दवाखाना पर कार्यपालक दंडाधिकारी शिवनंदन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर दीपक राम ने बताया […]

वीरपुर : बिना लाइसेंस के चल रहे चांदसी क्लिनिक पर डीएम के आदेश पर जांच टीम ने शक्रवार को छापेमारी की. अनुमंडल मुख्यालय स्थित महावीर स्थान के समीप चल रहे नागमाता चांदसी दवाखाना पर कार्यपालक दंडाधिकारी शिवनंदन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.

छापेमारी टीम में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर दीपक राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान क्लिनिक के संचालक ललित मंडल कोई भी प्रमाण नहीं दिखा सके. इससे प्रतीत होता है कि मामला संदिग्ध है. श्री राम ने बताया कि चिकित्सक के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि क्लिनिक संचालक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. चिकित्सक के सभी प्रमाणपत्र जमा करा लिये गये हैं. जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर क्लिनिक संचालक के विरुद्ध कानून संवत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें