तीन वर्ष बाद भी कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य अधूरा नवनिर्मित चहारदीवारी क्षतिग्रस्त होने के कगार परफोटो-06,07,कैप्सन-कब्रिस्तान में विचरण करते मवेशी व झाड़ी के बीच पड़ा शिलापट्टप्रतिनिधि, छातापुरमाधोपुर पंचायत स्थित हरिहरपुर वार्ड नंबर 12 स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. वित्तीय वर्ष 2010-11 में 13 लाख 70 हजार रुपये की लागत से कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम शुरू किया गया. पर, अभिकर्ता द्वारा योजना मद की संपूर्ण राशि की निकासी कर लिये जाने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. घेराबंदी के लिए निर्मित चहारदीवारी का न तो प्लास्टर ही किया गया है और न ही गेट व ग्रिल ही लगाया गया है. योजना से संबंधित बोर्ड भी झाड़ियों के हवाले है. नतीजा है कि प्लास्टर के बिना नवनिर्मित चहारदिवारी क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है. घेराबंदी के मुख्य द्वार पर ग्रिल नहीं लगाये जाने के कारण यह कब्रिस्तान पशुओं का चारागाह बन गया है. कहते हैं लोगस्थानीय राजू खान, मो जमील, मसूद आलम, खुर्शीद खान, हशरत अंसारी, सरफराज अंसारी, फिरोज खान, मोइन खान, मो शमशाद, मो सलाम आदि ने बताया कि भले ही सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन योजना की गुणवत्ता व इसे पूर्ण कराने के प्रति प्रशासनिक अधिकारी लापरवाह बने हैं. लोगों ने बताया कि निगरानी के अभाव में संवेदक द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. सरकार द्वारा लाखों रुपये व्यय कर दिये जाने के बावजूद उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है और धार्मिक भावना आहत हो रही है.कहते हैं अधिकारीइस संदर्भ में बीडीओ मो परवेज आलम ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अभिकर्ता व पंचायत सचिव मो हन्नान के वेतन पर रोक लगायी जा चुकी है. पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर निलंबन की अनुशंसा की जायेगी.
तीन वर्ष बाद भी कब्रस्तिान घेराबंदी का कार्य अधूरा
तीन वर्ष बाद भी कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य अधूरा नवनिर्मित चहारदीवारी क्षतिग्रस्त होने के कगार परफोटो-06,07,कैप्सन-कब्रिस्तान में विचरण करते मवेशी व झाड़ी के बीच पड़ा शिलापट्टप्रतिनिधि, छातापुरमाधोपुर पंचायत स्थित हरिहरपुर वार्ड नंबर 12 स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. वित्तीय वर्ष 2010-11 में 13 लाख 70 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement