Advertisement
माता-पिता को कष्ट देना महापाप
सिमराही : बिहार पेंशनर समाज शाखा राघोपुर के तत्वावधान में पेंशनर समाज की वार्षिक बैठक पेंशनर दिवस के रूप में गुरुवार को प्रखंड के वेरदह गौं में महंथ कन्हैया दास गोपाल आश्रम में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत केएन इंटर कॉलेज के प्राचार्य बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने किया. बैठक में प्राचार्य ने कहा की पेंशनर समाज […]
सिमराही : बिहार पेंशनर समाज शाखा राघोपुर के तत्वावधान में पेंशनर समाज की वार्षिक बैठक पेंशनर दिवस के रूप में गुरुवार को प्रखंड के वेरदह गौं में महंथ कन्हैया दास गोपाल आश्रम में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत केएन इंटर कॉलेज के प्राचार्य बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने किया. बैठक में प्राचार्य ने कहा की पेंशनर समाज ने समाज व देश निर्माण में अपना सराहनीय योगदान दिया है. उसी का नतीजा है कि हमारी सभ्यता और संस्कृति की देश और दुनिया में नाम है.
पश्चिमी सभ्यता के प्रचलन से समाज विखंडित हो रहा है. जिन माता -पिता ने हमें जन्म देकर अपने खून पसीने की कमाई से मेरा लालन पालन किया. आज उनकी सेवा करने में लाचारी महसूस कर रहे है. समाज में ऐसे बहुत बाल-बच्चे हैं जो अपनी कमाई मां-पिता पर खर्च नहीं करते, उलटे सरकार से मिलने वाली पेंशन के लिए माता पिता से झगड़ते हैं.
उन्होंने कहा की वृद्धा अवस्था में अगर कोई अपने माता पिता को कष्ट देते है तो इससे वड़ा पाप इस धरती पर कोई नहीं है. अध्यक्षता पेंशनर समाज शाखा के प्रखंड अध्यक्ष शोभाकांत लाल दास ने किया. माैके पर रामलखन मंडल, सचिन्द्र नाथ मिश्र, प्रमोद नारायण झा, रामलखन मंडल, गौरीनंदन झा , विद्यानंद झा , अमरनाथ मिश्र, युगेश्वर प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, पूर्णि देवी, दयानंद झा, देवनारायण सिंह, ओमप्रकाश यादव, उमा कांत दास, राज किशोर लाल दास, रामरूप मेहता, कृपानाथ मिश्र, हरिहर प्रसाद यादव, कमल साह, निवारण सेन, योगी साह, सत्यनारायण चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement