योजनाओं के चयन को लेकर प्रशिक्षण शुरू प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी वार्ड वार योजनाओं का चयन करेंगे फोटो – 6,7कैप्सन- दीप प्रज्वलित करते पदाधिकारी व उपस्थित प्रतिभागीप्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. गहन सहभागी नियोजन अभ्यास द्वितीय के तहत आयोजित बीपीटी कार्यक्रम में जीविका, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र व साक्षरता कर्मी शामिल हैं. उद्घाटन बीडीओ सह पीओ वीरेंद्र कुमार, जीविका के बीपीएम सुकेश मिश्र, विशेषज्ञ अमित कुमार ने किया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर संपूर्ण विकासात्मक कार्य किया जाना है. समाज के ऐसे वंचित वर्ग, जिन्हें कतिपय कारणों से किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब योजनाओं का चयन मनरेगा, जीविका, पेंशन, इंदिरा आवास, कौशल विकास की समीक्षा के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी वार्ड वार योजनाओं का चयन करेंगे. साथ ही चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आम सभा से पारित किया जायेगा. इस मौके पर जीविका के बीपीएम श्री मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सरकार के पांच महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी संबंधित पंचायतों में जाकर सर्वे का कार्य करेंगे. आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन कार्यक्रम समन्वयक सिया राम यादव, कनीय अभियंता नीलम कुमारी, सीमा कुमारी व कृष्ण कुमार झा ने प्रशिक्षक का दायित्व निभाया. जबकि इस मौके पर मीणा देवी, पुष्पा रानी, कल्पना कुमारी, नेहा कुमारी, प्रमोद साह, परवेज अंसारी, अरविंद कुमार, श्याम कुमार भारती, चंदन कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
योजनाओं के चयन को लेकर प्रशक्षिण शुरू
योजनाओं के चयन को लेकर प्रशिक्षण शुरू प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी वार्ड वार योजनाओं का चयन करेंगे फोटो – 6,7कैप्सन- दीप प्रज्वलित करते पदाधिकारी व उपस्थित प्रतिभागीप्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. गहन सहभागी नियोजन अभ्यास द्वितीय के तहत आयोजित बीपीटी कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement