सुपौल : ऋण अदायगी के मामले में भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा ने तीन व्यवसायियों के आवास को सील कर नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक विकास ने बताया कि ससमय ऋण की अदायगी नहीं किये जाने के कारण मेसर्स सुधामणि ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रौशन कुमार, मेसर्स मां कौशल्या मिनी फ्लावर मिल के प्रोपराइटर राम शरण साह तथा मेसर्स शर्मा इलेक्ट्रिकल इंपोरियम के प्रोपराइटर अनिल कुमार शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
बैंकिंग प्रक्रिया के तहत रौशन कुमार का चकला निर्मली स्थित आवास, राम शरण साह की थरबिटिया स्थित फैक्टरी तथा अनिल कुमार शर्मा के मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 स्थित आवास को सील कर बैंक ने कब्जे में ले लिया है.
बताया गया कि आवास सिलिंग के दौरान वे खुद भी उपस्थित थे. इसके साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर मो अकबर अली हुसैन, सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण देव साह व फील्ड ऑफिसर पुष्कर भी मौजूद थे.