आत्मनिर्भर बनने को युवतियां ले रहीं प्रशिक्षण एसएसबी की ओर से सौंदर्य प्रसाधन का दिया जा रहा प्रशिक्षण फोटो-01कैप्सन- सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व छात्रा.प्रतिनिधि, कुनौली सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को क्षेत्र संगठन सशस्त्र सीमा बल द्वारा 14 दिवसीय निशुल्क सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र संगठन सशस्त्र सीमा बल के सरिया इंचार्ज एसएस थापा ने बताया कि निशुल्क सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा. प्रशिक्षण में शिक्षित युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया. जो 07 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. श्री थापा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र की लड़कियों में हुनर रहने के बावजूद संसाधन के अभाव में उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है. इसलिए यह प्रशिक्षण शिविर उन शिक्षित लड़कियों के लिए सुनहरा अवसर है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. वही एसएसबी 35 वीं बटालियन के इंसपेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियां रोजगार प्राप्त कर सकती हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रखंड प्रमुख अरविंद गुप्ता ने बताया कि सीमावर्ती जैसे सुदूर इलाके में चलाया जा रहा निशुल्क प्रसाधन शिविर सरकार का सराहनीय कदम है. इससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियां प्रशिक्षण पश्चात अपने पैरों पर खड़ा हो सकती है. कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लड़कियों की भागीदारी हो इसके लिए आम लोगों को भी पहल करनी चाहिए. इस अवसर पर मुखिया वासिद अहमद, आई बी के पदाधिकारी के के सिंह, एएसओ आर के गोस्वामी, व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, डा सुरेश प्रसाद, विशेश्वर सिंह, रामानंद सिंह सहित जनप्रतिनिधि व छात्रा मौजूद थी.
आत्मनर्भिर बनने को युवतियां ले रहीं प्रशक्षिण
आत्मनिर्भर बनने को युवतियां ले रहीं प्रशिक्षण एसएसबी की ओर से सौंदर्य प्रसाधन का दिया जा रहा प्रशिक्षण फोटो-01कैप्सन- सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व छात्रा.प्रतिनिधि, कुनौली सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को क्षेत्र संगठन सशस्त्र सीमा बल द्वारा 14 दिवसीय निशुल्क सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement