सुपौल : जिला मुख्यालय के नौ आना कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की पिपराखुर्द शाखा में रविवार की रात चोरों ने वेंटीलेटर तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोरों को असफलता ही हाथ लगी. बैंक कर्मियों को इस बात की जानकारी सोमवार की सुबह शाखा पहुंचने के बाद हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी एवं सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव बैंक पहुंचे और मुआयना किया. उन्होंने बैंक कर्मियों से पूछताछ की. इस बाबत पीएनबी के वरीय शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने थाने को दिये आवेदन में इस घटना में करीब 50 हजार रुपये की क्षति की बात बतायी है. जानकारी के अनुसार, बैंक के पूर्वी भाग स्थित वेंटिलेटर को तोड़ कर चोरों ने प्रवेश किया. सर्व प्रथम चोरों द्वारा शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दो गोदरेज अलमारी एवं टेबुल के दराज को तोड़ कर सभी कागजात को शाखा के भीतर बिखेर दिया.
चोरों ने स्टोर रूम जिसके भीतर सेफ में राशि रखी जाती है, उसे भी तोड़ने का प्रयास किया. सोमवार की सुबह जब बैंक अधिकारी पहुंचे, तो वेंटिलेटर टूटा था और सभी कागजात अंदर बिखरे पड़े थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. गौरतलब है कि इस बैंक शाखा में इससे पूर्व भी चोरी की घटना हो चुकी है. इस मामले में अब तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं मिल पायी है.