विवाहिता की हत्या का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के दाहुपट्टी वार्ड नंबर छह में ससुराल वालों पर 35 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगा है. मामले को लेकर मृत संजुला देवी की मां ने राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा निवासी छेदनी देवी, मृत संजुला के पति, सास एवं देवर पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है.
आवेदन के आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. पुलिस को दिये आवेदन में मृत विवाहिता की मां ने कहा है कि 20 वर्ष पूर्व संजुला की शादी दाहुपट्टी निवासी राजन सादा के साथ हुई थी. इस विवाह से उसे दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं. उसका पति राजन सादा, सास जंगली देवी एवं देवर सुदीश सादा द्वारा उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है. मृत विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के बाद मृत विवाहिता की मां ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की. एसपी के निर्देश पर भपटियाही पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज किया.