त्रिवेणीगंज (सुपौल) : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को बीआरसी में छापेमारी कर बीइओ लालकुंद कुमार को दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. बीइओ की गिरफ्तारी के बाद बीआरसी के कर्मियों में हड़कंप मच गया. निगरानी की टीम गिरफ्तार बीइओ को अपने साथ पटना ले गयी.
अचानक आयी निगरानी की टीम
बीइओ लालकुंद कुमार शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठ कर कुछ शिक्षकों के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान निगरानी अन्वेशण ब्यूरो की टीम आ धमकी. टीम ने बीइओ के कार्यालय की तलाशी ली. इसके बाद अालमारी में रखा दस हजार बरामद हुआ. निगरानी ने बीइओ को गिरफ्तार कर लिया.
यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को भनक तक नहीं लग पायी. प्रति शिक्षक मांगे थे दस हजार रुपये : बताया जाता है कि पूर्व सीआरसी बरहकुरवा निवासी मनोज कुमार मेहता ने अंतरवेतन बकाया व दक्षता वेतन वृद्धि के लिए प्रति शिक्षक दस हजार रुपये बीइओ द्वारा मांगे जाने की शिकायत निगरानी से की थी. मामले की जांच के बाद निगरानी के डीएसपी तारणी प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय टीम ने उक्त कार्रवाई की. बीइओ की गिरफ्तारी के बाद बीआरसी में सन्नाटा पसर गया.