30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात चोरों ने चार घरों को खंगाला

छातापुर : थाना क्षेत्र स्थित सोहरवा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए जम कर उत्पात मचाया. चोर तकरीबन डेढ़ दर्जन घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी और अंधेरा करने के बाद चार घरों से नकदी सहित लाखों के जेवरात, कीमती कपड़े व अन्य सामान चोरी करने के बाद […]

छातापुर : थाना क्षेत्र स्थित सोहरवा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए जम कर उत्पात मचाया. चोर तकरीबन डेढ़ दर्जन घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी और अंधेरा करने के बाद चार घरों से नकदी सहित लाखों के जेवरात, कीमती कपड़े व अन्य सामान चोरी करने के बाद चंपत हो गये.

चोरों ने अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन गृहस्वामी के जग जाने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों की मानें तो इस प्रकार की चोरी इससे पूर्व कभी नहीं हुई थी. इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. घटना की सूचना पर शुक्रवार की अहले सुबह पहुंची पुलिस ने छानबीन की और पीड़ित गृहस्वामियों से पूछताछ की. पीड़ित गृहस्वामी मो जमेदार ने बताया कि समूह में आये चोरों ने पहले बोर्ड में लगे फ्यूज को निकाल कर घर में अंधेरा कर दिया. फिर दो घरों में रखे दो बक्सा व एक गल्ला को उठा कर घर के पिछवाड़े ले गये.

उसमें रखे 70 हजार रुपये, 50 भरी चांदी के जेवरात समेत कीमती कपड़े व कई अन्य जरूरी कागजात ले गये. वे गल्ला का काम करते हैं, इसलिए उन्हें घर में नकदी रखने की मजबूरी होती है. वहीं पीड़ित शेख नूर मोहम्मद ने बताया कि घर में रखे बक्से को उठा कर चोर पिछवाड़े ले गये और 60 हजार रुपये, 121 भरी चांदी के जेवरात सहित कीमती वस्त्र चुरा लिये. जरूरी काम के लिये उन्होंने 30 नवंबर को ही बैंक से राशि की निकासी की थी. पीड़िता गुलिया देवी के अनुसार उनके घर बक्से में रखे 10 भरी चांदी के जेवरात सहित वस्त्र की चोरी हुई है.

मो अनवर, मो रजीउल्लाह सहित कई लोगों के घर के आंगन में भी चोरों के समूह ने प्रवेश किया, लेकिन गृहस्वामी के जगने की आहट पर सभी भाग निकले.

नहीं होती रात्रि गश्ती

पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पुलिस द्वारा न तो कभी रात्रि गश्ती की जाती है और न ही कभी चौकीदार ही नजर आते हैं. यही वजह है कि चोरों ने इस गांव को चोरी के लिए महफूज समझा और डकैतों कि शक्ल में गांव में घुस कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. संयोग था कि गृहस्वामी जग गये, अन्यथा चोरों का समूह पूरे गांव को कंगाल बना देता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें