सरायगढ़ : टीसीपी भवन में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. बीएसओ महेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएचएच, यूनिट, खाद्यान्न सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी.
श्री ठाकुर ने जन वितरण विक्रेताओं को बताया कि ऐसे पीएचएच कार्ड के उपभोक्ता जो सरकारी सेवा से अवकाश होने के बाद पेंशन का लाभ ले रहे हैं, जिनके पास पांच एकड़ भूमि है, आय कर प्रदाता हैं. साथ ही मकान, वाहन व सुखी संपन्न हैं. बावजूद इसके अंत्योदय व पीएचएच का लाभ ले रहे हैं.
संबंधित उपभोक्ताओं का नाम, पीएचएच कार्ड संख्या, यूनिट वार्ड नंबर आदि का रिपोर्ट गोपनीय तरीके से जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करावें, ताकि ऐसे उपभोक्ताओं की जांच कर उन्हें लाभ से वंचित किया जा सके.
श्री ठाकुर ने विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या व मोबाइल नंबर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बताया कि संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के बाद ही उपभोक्ताओं को केरोसिन सहित अन्य योजनाओं पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ मिल पायेगा. श्री ठाकुर ने बताया कि जन वितरण के दुकानों की जांच अब ऑनलाइन किया जायेगी.
सभी विक्रेता अपनी पंजी का समुचित संधारण करें. साथ ही इस माह के खाद्यान्न का उठाव सात दिसंबर तक करने का निर्देश दिया. बैठक में डीलर संघ के सचिव गुणदेश्वरी मेहता, राजेंद्र प्रसाद साह, दया राम मंडल, तारकेश्वर भगत, हरि शंकर मुखिया, सूर्य नारायण पासवान, बद्री नारायण यादव, मुन्ना कुमार पाठक, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.