त्रिवेणीगंज : रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को 07 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर डब्लू एच ओ द्वारा आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
डब्लू एच ओ के मोनीटर वीरेंद्र मिश्रा द्वारा दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम की सफलता को लेकर बारीकी से उपस्थित सेविकाओं व आशा को प्रशिक्षित किया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि मीशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा 28 स्थानों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया है.
जहां 00 से 02 वर्ष के बच्चों को नौ जानलेवा रोगों से बचाने के लिए टीके दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान गर्भवती माता के साथ किशोरी को भी टी टी की सुई लगायी जायेगी. इस मीशन के तहत पांच सौ बच्चे को टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.