पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी गहमागहमी वीरपुर बिहार पंचायत चुनाव के तारीख की घोषणा के साथ ही बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में भावी उम्मीदवारों की चहल कदमी तेज हो गयी है. ज्ञात हो कि पंचायत का चुनाव अगले वर्ष मार्च व अप्रैल में होना है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी भी आरंभ कर दी गयी है. प्रखंड में कुल 14 पंचायत हैं. जिसमें दो पंचायत आरक्षित हैं. जिसका कार्यकाल अगले वर्ष पूरा होने वाला है. चुनाव के भावी उम्मीदवारों की नजर अब इस चीज पर टिकी है कि कौन सा पंचायत इस बार आरक्षण की किस श्रेणी में रखा जाता है. वर्तमान में बनेली पट्टी और बसंतपुर पंचायत के मुखिया के पद पर क्रमश: उपेंद्र पासवान व वीण देवी काबिज हैं. इसी तरह सातन पट्टी अत्यंत पिछड़ा के आरक्षण कोटे मुखिया बने मो नसीर व बलभद्रपुर पंचायत से शबीला खातून हैं. जिसके सीटों को लेकर भावी उम्मीदवारों नजरे टिकी है कि इस बार के चुनाव में यह पंचायत किस कोटे में शामिल होगी. सबसे दिलचस्प जिला परिषद भाग संख्या पूर्व और पश्चिम को लेकर है. जिस पर आरक्षित कोटे से गीता देवी व नसीब लाल सरदार काबिज हैं. जिसका स्वरूप आने वाले चुनाव में बदलने की संभावना है. हालांकि प्रशासनिक तौर पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. बावजूद भावी उम्मीदवारों द्वारा उम्मीद पर आने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर पहल शुरू कर दी गयी है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वेचन राम ने बताया कि पंचायत की कौन सी सीट आरक्षित की जायेगी. अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया है.
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी गहमागहमी
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी गहमागहमी वीरपुर बिहार पंचायत चुनाव के तारीख की घोषणा के साथ ही बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में भावी उम्मीदवारों की चहल कदमी तेज हो गयी है. ज्ञात हो कि पंचायत का चुनाव अगले वर्ष मार्च व अप्रैल में होना है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी भी आरंभ कर दी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement