30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना आरएसएम का 21 वां स्थापना दिवस

सुपौल : आर एस एम पब्लिक स्कूल का 21 वां स्थापना दिवस सोमवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर धूम-धाम से मनाया गया.राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा संचालित जिले का एक मात्र सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों […]

सुपौल : आर एस एम पब्लिक स्कूल का 21 वां स्थापना दिवस सोमवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर धूम-धाम से मनाया गया.राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा संचालित जिले का एक मात्र सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों के अभिभाषण से हुआ.

इसके उपरांत विद्यालय के विभिन्न कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कमेटी के सदस्यों द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान विद्यालय के लगभग छह सौ बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.

अधिकारियों ने बच्चों को पढ़ाया शिक्षा का पाठस्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी रामचंद्रुडू ने मौके पर बच्चों को संबोधित करते कहा कि विद्यालय में केवल किताब पर आधारित पाठ ही बच्चों को नहीं पढ़ना चाहिए. इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ है. जिस पर बच्चों को ध्यान देने की आवश्यकता है.

श्री डू ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के अलावा सामाजिक ज्ञान के साथ विभिन्न चीजों के बारे में सोचना चाहिए. ताकि खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर सके. उन्होंने उदाहरण देते कहा कि बच्चे जैसे स्कूल से घर जाते है. उस समय बहुत चीजें देखने को मिलती है. उन्होंने एटीएम का उदाहरण देते बताया कि रास्ते में बैंक के बहुत सारे एटीएम रहते है.

उसके बारे में जानने की अभिलाषा होनी चाहिए. इससे छात्रों को बिना किताब के ही बहुत सारा ज्ञान प्राप्त हो सकता है. डीएम ने कहा कि जिले का नवोदय के बाद एक मात्र विद्यालय है, जहां बच्चों की पढ़ाई हेतु इतनी सारी व्यवस्था मुहैया करायी गयी है. उन्होंने कमेटी के सदस्यों के साथ शिक्षकों से इस विद्यालय ऐसे भारत के पौध तैयार करें.

जिससे इस विद्यालय का नाम राज्य में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान हो. उन्होंने शिक्षकों से योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय के पठन -पाठन किये जाने की बात कही.डीएम ने छात्रों से कहा कि शिक्षा के अलावा बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में भी भाग लेना चाहिए. कार्यक्रम संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने कहा कि इस विद्यालय की जिसने भी कल्पना की थी, आज यह विद्यालय उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतर रहा है.

श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी इस विद्यालय का सराहनीय योगदान रहा है. चाहे वो बाढ़ आपदा हो या कोई जनहित से जूड़ा कार्य सभी कार्यों में इस विद्यालय ने हरेक तरह से अपनी भूमिका निभाई है. मौके को एसडीओ नदीमूल गफ्फार सिद्दीकी, मेला कमेटी के पूर्व सचिव नागेंद्र नारायण ठाकुर व अन्य ने भी संबोधित किया.

83 छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानितस्थापना दिवस समारोह में सोमवार को विद्यालय के विभिन्न कक्षा के कुल 83 छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी रामचंद्रुडू ,डीडीसी हरिहर प्रसाद, एसडीओ नदीमूल गफ्फार सिद्दीकी व उपस्थित कमेटी के सदस्यों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया.

जिसमें कक्षा 01 ए के नाजीश हाशमी को प्रथम, मयुरी कुमारी को द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाली प्रज्ञा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वही कक्षा 01 बी से सलौनी कुमारी को प्रथम , आदर्श राज दूसरे व चेतना कुमारी तीसरे स्थान पर रही. कक्षा 02 ए से रेहान राज, कुमार यश, नियती प्रिया कक्षा तीन से श्रुति कुमारी ,श्रया विमल, आदित्य राज , मो सरफराज आलम, मीहिर मनोहर, वरुण कुमार, ओंकार, साक्षी कुमारी, संजीव कुमार, सार्थक सिंह, भूमिका व अन्य छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया.

मौके पर कमेटी के सचिव युगल किशोर अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, सब्रतो मुखर्जी, जगदीश यादव ,संयुक्त सचिव ब्रीजलाल मुखिया, विनय मिश्र,बसारत अली,डी के मिश्रा, बद्दूई जमा, हर्ष वर्धन राय, दीपक चौधरी, अरविंद मिश्रा , सुभाष यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें