17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक मेला पर कुश्ती प्रतियोगिता हुई

सरायगढ़ : कार्तिक मेला के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत स्थित कोढ़ली गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के हरियाणा व कुरुक्षेत्र, पंजाब, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, गौरखपुर, बलिया तथा सूबे के बक्सर, मधुबनी सहित अन्य स्थानों के महिला व पुरुष […]

सरायगढ़ : कार्तिक मेला के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत स्थित कोढ़ली गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के हरियाणा व कुरुक्षेत्र, पंजाब, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, गौरखपुर, बलिया तथा सूबे के बक्सर, मधुबनी सहित अन्य स्थानों के महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के तेजबीर व पंजाब के मोनू पहलवान के बीच किया गया. प्रतियोगिता के दौरान स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव इन पहलवानों का हौसला अफजाई कर रहे थे. महिला वर्ग से कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल गाजियाबाद की शालू व वाराणसी की भावना द्वारा शुरुआत की गयी.

पहलवानी को स्थानीय मुखिया महारानी देवी उत्साहित करती दिखीं. तीन दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन मोनू कुमार, अन्नू कुमार, मन्यू कुमार, राज कुमार, जितेंद्र तोमर, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार,शिव शंकर कुमार, तेजवीर कुमार ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. महिला वर्ग में संतोषी कुमारी, बबीता कुमारी, नेहा व अर्चना सहित अन्य के बीच हुई पहलवानी का उपस्थित दर्शकों ने भर पूर आनंद उठाया.

कार्यक्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में कराये जाने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन व एसएसबी के जवानों की तैनाती की गयी है. इस आयोजन को लेकर स्थानीय सहित दूर दराज के क्षेत्रों से आये पुरुष, महिलाएं व बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया.

वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने को लेकर मनोज कुमार यादव, विजय यादव, गणपत यादव, सूर्य नारायण मेहता, हरिदेव प्रसाद यादव, भोला साह, यामुन प्रसाद यादव, गिरिधर यादव, बम भोला यादव, अनिल यादव सहित अन्य ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें