28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोष्ठी से अनुपस्थित रहे 13 वद्यिालय प्रधान व एक समन्वक को स्पष्टीकरण

गोष्ठी से अनुपस्थित रहे 13 विद्यालय प्रधान व एक समन्वक को स्पष्टीकरण निर्मली. स्थानीय बीआरसी परिसर में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 13 विद्यालय प्रधान सहित डगमारा संकुल के समन्वयक अनुपस्थित पाये गये. जहां संबंधितों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीईओ श्री […]

गोष्ठी से अनुपस्थित रहे 13 विद्यालय प्रधान व एक समन्वक को स्पष्टीकरण निर्मली. स्थानीय बीआरसी परिसर में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 13 विद्यालय प्रधान सहित डगमारा संकुल के समन्वयक अनुपस्थित पाये गये. जहां संबंधितों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीईओ श्री यादव ने उपस्थित प्रधानों को विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित संबंधित सभी अभिलेखों को ससमय दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके. श्री यादव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन योजना की आवंटित राशि के अनुरूप बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन परोसे जाने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों में ससमय शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. बताया कि विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में उन्हें अनियमितता देखने को मिला है. बताया कि प्रधान द्वारा विद्यालय को समय से पूर्व ही बंद कर दिया जाता है. बताया कि विद्यालय की अवधि प्रात: 9:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित है. कहा कि छात्र-छात्राओं का खाता विवरणी एवं वित्तीय वर्ष 2014-15 के वर्ग-01 का आधार आधारित डाइस प्रपत्र व एसडीजी/आरएमजी मद की उपयोगिता दिनांक 28.11.2015 तक हर हाल में कार्यालय को सुपुर्द करें. वहीं वर्ष 2015 के नियोजित शिक्षकों का सभी शैक्षणिक व प्रषैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ मासिक प्रतिवेदन, अनुपस्थिति प्रतिवेदन आगामी 30.11.2015 तक कार्यालय को सुपुर्द करें. ताकि जिससे निगरानी विभाग द्वारा कराये जा रहे जांच की प्रक्रिया संभव हो सके. बीईओ श्री यादव ने कहा कि उनके द्वारा बीते 23 नवम्बर 2015 को 06 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. जहां भारी अनियमितताओं के साथ-साथ शिक्षकों की अनुपस्थिति पायी गई. बताया कि ऐसे प्रधान व शिक्षकों के विरूद्ध स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. बैठक में बीआरपी राम नरेश यादव, राम नरेश प्रसाद, पवन कुमार पंकज, मो. हासिम, सीआरसीसी शंभू कुमार, जगदीश रजक, राजदेव यादव, प्रधान शिक्षक रामकृष्ण ठाकुर, रेणु कुमारी, शीला कुमारी चौधरी, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रमिला देवी, रामसुंदर सिंह, मुकेश कुमार पासवान, मो. फिरोज आलम, अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें