13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भवन में चल रहा है प्रखंड कार्यालय

जर्जर भवन में चल रहा है प्रखंड कार्यालय फोटो-02,03,कैप्सन- जर्जर भवन, छत में पड़ी दरारें,प्रतिनिधि, पिपरा क्षेत्र के विकास की योजना जिस भवन में तैयार होती है, उस भवन की स्थिति ही जर्जर है. यह हाल प्रखंड कार्यालय भवन का है. यहां अधिकारी व कर्मी भय के साये में प्रतिदिन कार्य को गति देने में […]

जर्जर भवन में चल रहा है प्रखंड कार्यालय फोटो-02,03,कैप्सन- जर्जर भवन, छत में पड़ी दरारें,प्रतिनिधि, पिपरा क्षेत्र के विकास की योजना जिस भवन में तैयार होती है, उस भवन की स्थिति ही जर्जर है. यह हाल प्रखंड कार्यालय भवन का है. यहां अधिकारी व कर्मी भय के साये में प्रतिदिन कार्य को गति देने में लगे रहते हैं. 1960 में स्थापित यह कार्यालय आज भी पुराने व जर्जर हो चुके भवन में चल रहा है. विकास कार्यों प्रारूप तैयार करने वाले इस स्थल पर अंचल कार्यालय के एक कर्मी की छत का चट्टा गिरने से सिर फट गया था. इन दिनों विकास के मद में सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन इस प्रखंड कार्यालय के जीर्णोद्धार की दिशा में किसी वरीय अधिकारियों ने पहल नहीं की. इस जर्जर हो चुके भवन को लेकर वर्तमान बीडीओ ज्योति गामी ने वरीय अधिकारी को लिखित सूचना दी है. इसके आलोक में पूर्व के जिलाधिकारियों द्वारा कार्यालय भवन का निरीक्षण निरीक्षण भी किया गया. बावजूद कार्यालय भवन के निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई है. डर के साये में कार्य करने की है विवशताप्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी डर के साये में काम करने को मजबूर हैं. जर्जर हो चुके भवन के छत का चट्टा कभी भी नीचे गिर जाता है. इसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बावजूद कार्यों को संपादित करने की मजबूरी है. जुलाई 2015 में कार्यालय में कार्यरत अंचलकर्मी श्याम देव राम के सिर पर छत का चट्टा गिरने से वे जख्मी हो गये थे. इससे अंचल कार्यालय का कार्य प्रभावित हुआ था. कार्यों के निष्पादन में पड़ता है प्रभाव प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन कई मायनों में विकास कार्यों को प्रभावित कर रहा है. कार्यालय कार्यों के निष्पादन में समय के साथ एकाग्र भाव से कार्य करने की आवश्यकता होती है. लेकिन डर के साये में कार्यों का निपटारा संभव नहीं हो पाता है. भले ही विकास कार्यों के निष्पादन के लाख दावे किये जाय. हकीकत यही है कि जनहित का कार्य जर्जर भवन से प्रभावित हो रहे हैं.कहते हैं अधिकारीप्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने बताया कि जर्जर भवन को लेकर विभाग को लिखा गया है. फिलहाल किसी तरह मायनेज कर कार्यों को संपादित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें