विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के जाने पर रोक फोटो – 11कैप्सन – वार्ता करते अधिकारीसिमराही वर्षो से आरही हरिपुर पंचायत के जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको ले दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए गुरुवार को अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव, प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली और दोनों पक्षों को जमीन की पैमाइश होने तक जोत-आबाद सहित किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश दिया.विवाद होने का कारणसड़क निर्माण को लेकर स्थानीय नारायण दास व गुदर दास का सूर्य नारायण ठाकुर सहित अन्य लोगों के साथ विवाद प्रारंभ हुआ. विवादित जमीन खेसरा संख्या 730 गैर मजरूआ खास नारायण दास के नाम से बंदोबस्त है. वहीं दूसरा खेसरा 731 जो सरकारी सड़क की जमीन है. इस भूमि को गुदर दास सूर्य नारायण ठाकुर व अन्य लोग अपने कब्जे में लेकर जोत आबाद करते आ रहे हैं. वर्तमान समय में निर्माणाधीन सड़क का निर्माण 731 खेसरा के बदले 730 खेसरा में किया जाने लगा. इसे लेकर खेसरा 730 के भू स्वामी नारायण दास निर्माण कार्य पर रोक लगा कर अपनी जमीन पर फसल उगाने लगा. इससे दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. जमीन पर जाने से रोकगुरुवार को उक्त विवादित जमीन पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अंचलाधिकारी राघोपुर ने दोनों पक्षों को समझाते हुए बताया कि दो दिनों के अंदर सड़क के जमीन का खेसरा संख्या 731 की पैमाइश कर चिह्नित कराने के उपरांत ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. तत्काल पक्ष द्वय को जमीन पर जोत आबाद या निर्माण कार्य नहीं करने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भूमि की पैमाइश से पूर्व उक्त जमीन पर काम करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पंचायत के मुखिया चंदेश्वर साह, सरपंच मो जमाल उद्दीन ,मो हदीस, दिलीप कुमार भास्कर ,मो सगीर, मो वसीर, हीरा दास सहित नारायण दास, गोपाल दास, सूर्य नारायण ठाकुर, उमेश कुंमार दास, दिनेश दास सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के जाने पर रोक
विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के जाने पर रोक फोटो – 11कैप्सन – वार्ता करते अधिकारीसिमराही वर्षो से आरही हरिपुर पंचायत के जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको ले दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए गुरुवार को अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव, प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement