13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के वारदातों में वृद्धि से दहशत में हैं शहरवासी

चोरी के वारदातों में वृद्धि से दहशत में हैं शहरवासी प्रतिनिधि, सुपौल शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. शहरवासियों का कहना है कि चोरी की घटना के बाद घटना स्थल का मुआयना एवं प्राथमिकी दर्ज करने को ही पुलिस केवल अपनी जवाबदेही समझ रही है. स्थिति यह है कि […]

चोरी के वारदातों में वृद्धि से दहशत में हैं शहरवासी प्रतिनिधि, सुपौल शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. शहरवासियों का कहना है कि चोरी की घटना के बाद घटना स्थल का मुआयना एवं प्राथमिकी दर्ज करने को ही पुलिस केवल अपनी जवाबदेही समझ रही है. स्थिति यह है कि केवल नवंबर में ही शहर में दर्जन भर से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन किसी भी मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. चोरों के आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.आवासीय परिसर से चोरी हुई गाड़ीबुधवार की रात एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए वार्ड नंबर 09 स्थित लोहिया नगर से उमेश प्रसाद चौधरी की विक्टा गाड़ी (बीआर50ए/8564) चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद गृह स्वामी से पूछताछ की. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि बुधवार की रात वे अपने गैरेज में वाहन खड़ी करने के उपरांत सोने चले गये. सुबह गैरेज से वाहन गायब था. थानाध्यक्ष शशि भूषण सिन्हा ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में थाना कांड संख्या 515/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व भी उनके आवासीय परिसर से उनकी बाइक चोरी हुई थी, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है.वहीं श्री चौधरी के पड़ोसी सह व्यवसायी ओम प्रकाश चौधरी की बोलेरो भी चोरों द्वारा चुरा लिया गया है. इन दोनों मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें