त्रिवेणीगंज : सिख समुदाय के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज की 547 वीं जयंती मनाये जाने को लेकर मुख्यालय स्थित सिख समुदाय के लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. जयंती की सफलता को लेकर सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है.
बुधवार को प्रभात फेरी में सिख समुदाय के महिला, पुरुष व बच्चों ने इसमें हिस्सा लेकर हर्ष का इजहार किया. प्रभात फेरी अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य सड़कों पर भ्रमण करते हुए गुरु नानक देव जी महाराज के नारे लगा रहे थे. भ्रमण के बाद प्रभात फेरी गुरुद्वारा आ कर गुरु सिंह सभा में समापन हो गया. जानकारी देते गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रबंधक सचिव सरदार राजेंदर सिंह ने बताया कि जयंती को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुद्वारा का पूरी तरह सजाया गया है.
जयंती के रोज कार्यक्रम की जानकारी देते श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साध-संगत के द्वारा चल रहे एक माह के सहज पाठ का समापन होगा. जिसके बाद दिवान सजायी जायेगी.
शाम में रहरास पाठ की समाप्ति के बाद पुन: दिवान सजायी जायेगी जिसमें दिल्ली से आये गुरुनाम सिंह की अगुआई में रागी जत्था के द्वारा शब्द कीर्तन की प्रस्तुति की जायेगी. साथ ही उत्तर प्रदेश से पधार रहे संतों द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. जिसके बाद दिवान की समाप्ति की जायेगी. जयंती को लेकर यहां के सिख समुदाय के लोगों खासा उत्साह देखा जा रहा है.