जदिया : एसएच 76 पर सोमवार की देर शाम मिलन चौक समीप ट्रैक्टर की ठोकर से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को आनन फानन में जदिया बाजार स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सहरसा भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के तमकुलहा गांव निवासी विजेंद्र ऋषिदेव सोमवार को सामान खरीदने जदिया बाजार आया था. खरीदारी कर विजेंद्र लौट रहा था. इसी बीच मिलन चौक के समीप त्रिवेणीगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ( बी आर 11 सी/8279 नंबर) के चपेट में आने से जख्मी हो गया.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पा कर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु धारी सिंह ने घटना की जानकारी लेने के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.