सुपौल : सुपौल समाहरणालय की निगरानी अब सीसीटीवी से की जोयगी. कोसी क्षेत्र के इतिहास में यह पहला अवसर है जब समाहरणालय की निगरानी व हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरा में कैद किया जायेगा. इसके लिए सुपौल समाहरणालय में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
समाहरणालय के अंदर व बाहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इससे लगातार हर गतिविधि को रिकार्ड किया जायेगा. हर 20 दिन पर इसके बैकअप की व्यवस्था की गयी है. इससे समाहरणालय में वाहनों के क्रमबद्ध लगाने व वाहनों की चोरी पर अंकुश लग सकेगा. जिलाधिकारी एम रामचंद्रु डू ने बताया कि समाहरणालय में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
ताकि हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा सके. कब कर्मचारी आते हैं और जाते है उसकी रिकार्डिंग होगी. कैमरे की नजर से कर्मचारियों को भी व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी. सीसीटीवी कैमरा से बिचौलियों एवं दलालों को भी चिह्नित किया जायेगा. जिस पर कार्रवाई भी की जायेगी.