सुपौल : नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित बिहार सरकार के मंत्री मंडल में शामिल स्थानीय विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव के पैतृक गांव मुरली के लोगों में शुक्रवार को काफी हर्ष व उल्लास का माहौल कायम रहा.स्थानीय ग्रामीण अपने इस लाल के पुन: मंत्री मंडल में शामिल होने से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.
ग्रामीण व परिजनों में सुबह से ही काफी उत्सुकता देखी गयी.उन्हें शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित समय का इंतजार था.जैसे ही दोपहर बाद शपथ ग्रहण प्रारंभ हुआ ग्रामीण समेत उनके परिजन टीवी सेट के समीप आ कर जम गये.इसमें मंत्री श्री यादव की पत्नी इंदिरा देवी समेत दोनों बहू व बच्चे भी शामिल थे. मौके पर मौजूद मंत्री श्री यादव के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उनके मंत्री मंडल में शामिल होने से परिजन व स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हैं.
हालांकि कई बार मंत्री पद को सुशोभित करने वाले श्री यादव के परिजन व ग्रामीणों के लिए अब यह कोई नयी बात नहीं रह गयी है.उन्होंने संभावना जताया कि श्री यादव को एक बार फिर वित्त या गृह मंत्री बनाया जा सकता है.इस अवसर पर उपस्थित मंत्री श्री यादव के चचेरे भाई नूनू लाल यादव ने भी हर्ष का इजहार किया.
कहा कि 25 वर्षों तक लगातार विधायक व मंत्री रहे श्री यादव ने इस चुनाव में भी फिर से जीत दर्ज कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
श्री यादव के मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर उनके गांव के मुखिया विजेंद्र प्रसाद यादव ने भी खुशी जताते हुए कहा कि उनके मंत्री बनने से गांव, पंचायत के साथ ही पूरे जिले व बिहार का विकास सुनिश्चित है.ग्रामीणों ने श्री यादव के प्रति शुभकामना भी व्यक्त की.