17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 1990 से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधत्वि कर रहे हैं विजेंद्र

वर्ष 1990 से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं विजेंद्र फोटो – 28कैप्सन- विजेंद्र प्रसाद का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलजदयू के कद्दावर नेता सह स्थानीय विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव को फिर एक बार बिहार सरकार के मंत्री मंडल में शामिल किया गया है. मूलरूप से सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मुरली गांव निवासी श्री यादव का समृद्ध […]

वर्ष 1990 से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं विजेंद्र फोटो – 28कैप्सन- विजेंद्र प्रसाद का फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलजदयू के कद्दावर नेता सह स्थानीय विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव को फिर एक बार बिहार सरकार के मंत्री मंडल में शामिल किया गया है. मूलरूप से सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मुरली गांव निवासी श्री यादव का समृद्ध राजनीतिक इतिहास रहा है. 69 वर्षीय श्री यादव ने 1974 के जेपी आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. तब से सक्रिय राजनीति में शामिल श्री यादव ने सुपौल विधानसभा क्षेत्र से 1990 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस के प्रमोद कुमार सिंह को 4256 मतों से पराजित किया था. जीत का यह सिलसिला निरंतर जारी रहा. वर्तमान विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के किशोर कुमार मुन्ना को 37397 मतों से पराजित कर विधानसभा चुनाव में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की. इस दौरान वे 1990 एवं 1995 में जनता दल एवं 2000, 2005, 2010 व 2015 के चुनाव में जदयू के टिकट पर जीते. श्री यादव को पहली बार वर्ष 1993 में राज्यमंत्री के रूप में बिहार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. बाद में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ. तब से श्री यादव ऊर्जा, वित्त, कृषि, जल संसाधन, उद्योग, नगर विकास, परिवहन, संसदीय कार्य जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले श्री यादव ने कई बार एक साथ कई विभागों के दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है. विकास के मुद्दे पर राजनीति करने वाले श्री यादव के कार्यकाल में जिले में बिजली की बेहतर उपलब्धि उनकी महत्वपूर्ण देन मानी जाती है. विद्युत आपूर्ति की सशक्त व्यवस्था कायम कर उन्होंने मिसाल पेश किया है. वर्तमान राज्य सरकार के गठन के बाद नीतीश मंत्रिमंडल में उन्हें फिर शामिल किये जाने से जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है. साथ ही लोगों में अपेक्षित व विकास की उम्मीदें भी बंधी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें