निर्मली : अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था व विश्वास का चार दिवसीय महापर्व छठ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बुधवार को संपन्न हो गया. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत शहर से सटे पूरब तिलयुगा नदी के किनारे स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संपूर्ण परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.
तिलयुगा एवं बिहुल नदी के किनारे स्थित घाट के अलावा क्षेत्र के विभिन्न तालाब स्थित घाट पर छठ व्रतियों ने मंगलवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठ व्रतियों के 36 घंटे के व्रत का समापन हो गया.
इस दौरान नगर पंचायत के कर्मियों को साफ -सफाई के प्रति काफी सजग देखा गया. त्योहार को लेकर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीओ परशुराम सिंह, सीओ रवींद्र कुमार आदि ने पुलिस बलों के साथ विभिन्न घाटों का जायजा लिया.