16 से 19 तक जिले में रहेंगी सांसद रंजीत रंजन
सुपौल : सांसद रंजीत रंजन अपने चार दिवसीय दौरे के क्रम में सोमवार को सुपौल पहुंच रही हैं. इस दौरान सांसद श्रीमती रंजन जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर छठ व्रतियों से मुलाकात करेंगी.
सांसद श्रीमती रंजन ने बताया कि चार दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता से मिल कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इसके निदान का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने जिले वासियों को आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी हैं.