सुपौल : आस्था का त्योहार छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी चिह्नित घाटों की साफ – सफाई अंतिम चरण में है. सूर्योपासना को लेकर मुख्यालय के आस पास 11 घाटों को चिह्नित किया गया है. जिसकी सफाई नगर परिषद कार्यालय द्वारा कराया जा रहा है.
साथ ही सफाई के उपरांत नगर परिषद के सदस्यों द्वारा संबंधित वार्ड के घाटों का जायजा लिया जा रहा है. रविवार को नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद व कर्मी द्वारा गांधी मैदान के समीप निर्मित पोखर, एसपी कोठी तालाब सहित अन्य पोखर स्थित बनाये गये घाटों का निरीक्षण किया गया. वहीं सफाई कार्य में लगे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
चिह्नित घाटों पर विशेष व्यवस्था मुख्यालय स्थित सभी चिह्नित घाटों पर नगर परिषद द्वारा विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी है. सफाई के दौरान नगर परिषद के कर्मियों द्वारा पोखर के समीप ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही पोखर के जल को स्वच्छ कराये जाने को लेकर चूना के उपयोग किया जा रहा है.
एसपी कोठी स्थित पोखर के घाट के समीप फूल के पौधा लगाया गया है. कहते हैं उप मुख्य पार्षद घाटों की सफाई का जायजा लेने आये नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण ने बताया कि सूर्योपासना को लेकर इस बार नगर परिषद क्षेत्र में 11 घाटों को चिह्नित किया गया है.
जिसे लेकर नगर परिषद के कर्मियों द्वारा साफ- सफाई के साथ – साथ रोशनी सहित अन्य सजावट का भी कार्य ससमय करा दिया जायेगा. ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करनी पड़े.
इस मौके पर नप के पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, पार्षद बसारत अली, विरेंद्र कामत, मो फरीद उद्दीन, मो राजा हुसैन, फेकन सादा, दीपक ठाकुर, कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार यादव, कार्यालय सहायक सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.