27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक बबलू समेत 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

विधायक बबलू समेत 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज वीरपुर (सुपौल). बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी मो जयमुद्दीन उर्फ खखन की शुक्रवार को संदेहास्पद अवस्था में मौत मामले में छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू समेत 26 अन्य लोगों के विरुद्ध वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.गौरतलब है कि शुक्रवार की […]

विधायक बबलू समेत 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज वीरपुर (सुपौल). बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी मो जयमुद्दीन उर्फ खखन की शुक्रवार को संदेहास्पद अवस्था में मौत मामले में छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू समेत 26 अन्य लोगों के विरुद्ध वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह मो जयमुद्दीन का शव उनके घर से पूरब एनएच 91 के किनारे पाया गया था.जिसके बाद गांव के दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच को जाम कर प्रदर्शन भी किया.मामले की नजाकत को देखते हुए आयुक्त टीएन विंधेश्वरी, डीआइजी एनपी सिंह, डीएम एम रामचंद्रुडू, पुलिस अधीक्षक किम आदि अधिकारियों ने बिशनपुर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. इधर मामले को लेकर बिशनपुर निवासी मो हसीमुद्दीन द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू समेत 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दर्ज प्राथमिकी में विधायक श्री बबलू को मुख्य साजिश कर्ता बताते हुए कहा गया है कि हत्या के दिन विधायक द्वारा ब्राह्मण टोले में बैठक कर हत्या की साजिश रची गयी.वीरपुर पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 202/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. हरेक पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. सुधीर कुमार, एसडीपीओ, वीरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें