सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान परिसर में श्री श्री 108 भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर सार्वजनिक पूजा स्थल मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की भव्य प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. मंदिर में दर्शन के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने व परिजनों के लिए मंगल कामना की. पूजा समिति के संरक्षक अमर नाथ सहाय, अध्यक्ष श्याम प्रसाद वर्मा व सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूजा का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. जिसके बाद प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. समिति के उपाध्यक्ष विनोद शंकर कर्ण, रुद्र प्रताप लाल, उप सचिव सुशील कुमार दास, शशांक राज, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, अंकेक्षक रमेश रंजन, नरेश कुमार कर्ण, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, शारदा कुमार, शेखर मल्लिक आदि पूजा में सहयोग कर रहे हैं.