निर्मली : विधानसभा चुनाव में महा गंठबंधन की भारी बहुमत से जीत के बाद जदयू नेता सह पूर्व मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है.गुरुवार को स्थानीय निरीक्षण भवन पहुंचे नेता द्वय ने इस जीत को महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया. वहीं कोसी क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत कोसी की जनता का जीत है.
उन्होंने कहा कि कोसी की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस प्रकार महा गंठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने का काम किया, उस पर सभी प्रतिनिधि खड़ा उतरेंगे.कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एवं निर्मली के विकास को गति प्रदान किया जायेगा.सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जायेगा.कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को समर्थन दे कर यह साबित कर दिया कि उन्हें केवल विकास चाहिए.
हवा-हवाई लोगों को आम जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया. मौके पर जीवनेश्वर साह, रामचंद्र यादव, लाल सिंह बोथरा, किशोरी साह, गोपाल साह, देव नारायण साह , सुरेश कामत, डा रंधीर कुमार राणा, लोकेश नाथ मंडल, अमरदेव कामत, मो एजाजुल हक, वीरेंद्र कुमार साह, अमोद सिंह, मो0 अलाउद्दीन, रंजीत नायक, शत्रुघ्न प्रसाद साह, मो मसूद आलम, देव नंदन यादव, आदि उपस्थित थे.