देर रात तक जश्न में डूबे रहे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलकोसी क्षेत्र समेत बिहार के अन्य भागों में महा गंठबंधन को मिले अपार समर्थन के बाद कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार हुआ है. रविवार को परिणाम सामने आने के बाद से लेकर देर रात तक शहर में कार्यकर्ता व समर्थक जश्न मनाते रहे. लोहिया नगर चौक पर तो महा गंठबंधन समर्थकों ने जीत के जश्न में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक आतिशबाजी की. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो आज ही दीवाली है. इस दौरान बीच-बीच में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे भी लगाये जा रहे थे. वहीं हर आने-जाने वालों को रोक कर मिठाई भी खिलायी जा रही थी. जश्न मनाते कार्यकर्ता व समर्थकों ने कहा कि बिहार के लोगों ने हवा बाजों को नकार कर विकास को चुना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर विकास की ओर अग्रसर होगा. कार्यकर्ताओं ने इसके लिए जिले की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.
देर रात तक जश्न में डूबे रहे कार्यकर्ता
देर रात तक जश्न में डूबे रहे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलकोसी क्षेत्र समेत बिहार के अन्य भागों में महा गंठबंधन को मिले अपार समर्थन के बाद कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार हुआ है. रविवार को परिणाम सामने आने के बाद से लेकर देर रात तक शहर में कार्यकर्ता व समर्थक जश्न मनाते रहे. लोहिया नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement