23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र

त्रिवेणीगंज : विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. क्षेत्र के दो लाख 57 हजार 034 मतदाताओं ने कुल 239 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी अनुसार मतदान समाप्ति तक यहां कुल 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. […]

त्रिवेणीगंज : विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. क्षेत्र के दो लाख 57 हजार 034 मतदाताओं ने कुल 239 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी अनुसार मतदान समाप्ति तक यहां कुल 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही.

इसमें बड़ी संख्या में महिला व युवा शामिल थे. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. स्थानीय आरकेवीए उच्च विद्यालय परिसर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. उक्त मतदान केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था.

सभी मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित तमाम आलाधिकारी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रख रहे थे. मतदान को लेकर गुरुवार को बाजार की सड़के तकरीबन सूनी रही. वाहनों का परिचालन भी ठप रहा.जज्बा -1क्षेत्र के प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत तेकूना बूथ संख्या 48 पर सबसे पहले सुबह सात बजे नि:शक्त मो आलम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं मध्य विद्यालय प्रतापगंज स्थित बूथ संख्या 27 पर 105 वर्षीय मो वसीर ने वोट डाल कर अपने जज्बे का इजहार किया. बुजुर्ग वसीर ने बताया कि देश की आजादी के बाद 1952 में हुए पहले विधान सभा चुनाव से वे लगातार मतदान करते आ रहे हैं. उन्होंने हरेक मतदाता को मतदान निश्चित रूप से करने की अपील की.जज्बा- 2प्रतापगंज के तेकूना पूरब पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 49 पर पिता के निधन के बावजूद पहुंचे मुकेश कुमार ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता को सार्थक कर दिया.

गौरतलब है कि मुकेश के पिता के निधन के बाद वे उत्तरी पहने ही मतदान करने पहुंचे थे.जुनून त्रिवेणीगंज के आरकेबीए उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 106 पर पहुंची नूतन व नीतू ने पहली बार मतदान कर अपने खुशी का इजहार किया.

इन युवतियों ने कहा कि उन्होंने राज्य की उन्नति के साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य की मंशा से वोट डाला है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नव गठित बिहार सरकार इन उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी.एक वोट अपने लिएप्रखंड अंंतर्गत मध्य विद्यालय डपरखा स्थित मतदान केंद्र संख्या 124 पर जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी अमला देवी ने सुबह करीब नौ बजे मतदान किया.

मौके पर उन्होंने अपने जीत का दावा किया. कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र की सेवा करुंगी. जदयू प्रत्याशी वीणा देवी ने सुबह करीब 07.50 बजे डपरखा स्थित बूथ संख्या 125 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी सरकार महागंठबंधन की बननी तय है.

बसपा प्रत्याशी महेंद्र राम ने मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 108 पर मतदान किया. जबकि लोजपा के उम्मीदवार अनंत कुमार भारती ने क्षेत्र दौरे के क्रम में मध्य विद्यालय डपरखा स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया. ये भी हुआविधान सभा क्षेत्र के खूंट के उर्दू मध्य विद्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 195 पर सुबह 08.30 बजे तक एक भी वोट नहीं गिरा.

जबकि बूथ संख्या 194 पर महज 20 मत गिरे. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क, पुल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने वोट के बहिष्कार का निर्णय लिया है. हालांकि बाद में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज कुमार रंजन व जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव के पहल पर मतदान इक्का दुक्का प्रारंभ हुआ.

जानकारी अनुसार अपराह्न तीन बजे तक इन मतदान केंद्रों पर महज 20 से 28 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.भवानीपुर के मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार मतदान के दौरान प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के मध्य विद्यालय दुअनियां स्थित मतदान केंद्र संख्या 16 पर वार्ड नंबर 12 भैरवा टोला के करीब दो सौ मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया.

ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे अरसे से सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. हर बार प्रत्याशी व जन प्रतिनिधियों द्वारा समस्या के निदान का भरोसा दिया जाता है. लेकिन चुनाव समाप्त होते ही उनकी मांगों को दरकिनार कर दिया जाता है. यही वजह है कि ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जब तक उनकी समस्याओं का निबटारा नहीं होगा वे वोट नहीं डालेंगे.

झलकियांमुख्यालय के आरकेवीए उच्च विद्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 106 को इस बार चुनाव में आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया था. लिहाजा उक्त मतदान केंद्र की विशेष रूप से सजावट की गयी थी.

वहीं मतदाताओं के बैठने के लिए कुरसी, बेंच आदि के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी थी. सुमरित कन्या उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 21 और 22 पर स्थापित मॉडल मतदान केंद्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें