29 बूथ हैं अतिसंवेदनशील
सिमराही : निर्मली विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में 132 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. गुरुवार की सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. स्वच्छ व भय मुक्त वातावरण में मतदान कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती कर दी गयी है.
संबंधित पोलिंग पार्टियां इवीएम सहित अन्य सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच चुकी हैं. प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये 132 मतदान केंद्रों मे से 29 बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अति संवेदनशील बूथों पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. प्रशासन द्वारा दो बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
इनमें मध्य विद्यालय राघोपुर व यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही पर बनाये गये मतदान केंद्र शामिल हैं.200 मीटर तक रहेगी पाबंदी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक लोगों के जमावड़ा नहीं रहने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर मतदान केंद्र सहित उक्त परिधि के दायरे में सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है.