Advertisement
कंबल ओढ़ कर घी पी रहे नीतीश : रामविलास
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. अब तक के रूझान से यह स्पष्ट हो गया है कि तीन चौथाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहीं. श्री पासवान लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती के पक्ष में विज्ञान […]
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. अब तक के रूझान से यह स्पष्ट हो गया है कि तीन चौथाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहीं.
श्री पासवान लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती के पक्ष में विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. पिछड़ा व गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन गया, तो महा गंठबंधन के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है. गरीब व पिछड़े तबके की अगर कोई चिंता करता है, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जो लगातार देश के गरीबों के लिए दिन रात काम में जुटे हैं.
श्री पासवान ने एनडीए सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी गयी जन धन योजना, छोटे कारोबारियों के लिए बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराने समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यदि बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो हर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच, बेटी के जन्म के बाद उसके नाम से 20 हजार की राशि जमा करायी जायेगी, जो उसकी शादी के समय ब्याज समेत वापस मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement