निर्मली : सूबे में परिवर्तन की लहर चल रही है. लोग अब बदलाव चाहते हैं. केंद्र ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. कोसी का विकास तभी संभव है. जब राज्य में भाजपा का सरकार बनेगी, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दिये जाने वाले रकम का राज्य सरकार विकास मद में खर्च नहीं कर पाती. यही वजह है कि यहां का विकास बाधित है.
उक्त बातें मरौना प्रखंड के अनंत उच्च विद्यालय गनौरा-परसौनी मैदान में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. श्री पासवान ने कहा कि 25 वर्षों में नीतीश कुमार व लालू यादव ने केंद्र से मिली राशि को केवल लूटने का काम किया है. शिक्षा को खत्म कर गांव में जगह-जगह शराब की दुकान खोल दी गयी हैं.
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. महा गंठबंधन पर व्यंग्य कसते हुए श्री पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में आज लालू का हाथ थाम लिया है. कहा कि लालू को जेल भेजने वाले नीतीश व लालू यादव को जेल से निकालने वाली सोनिया गांधी आज सभी एक हो गये हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद सहनवाज हुसैन ने कहा बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है.
उन्होंने सभा में जनता से अपील करते हुए सुपौल विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. सभा को झंझारपुर के सांसद विरेन्द्र चौधरी, पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल, सुमन चंद, सूर्य नारायण कामत, रामप्रसाद रमण, राजधर यादव, आशीष कुमार सिंह,पवन कुमार गुप्ता, गौतम कुमार सिंह, मिथिलेश यादव आदि ने संबोधित किया. सभा का संचालन प्रभाष चन्द्र मंडल व अध्यक्षता दानी चौपाल ने किया.